शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने तथा सभी बच्चों को विद्यालय तक पहुॅचाने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को वर्तमान में आनलाइन कर दिया गया है इस प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी गठित की गयी है। जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि अधिकतम छात्रों को इस कार्यक्रम से लाभान्वित कर इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने बताया कि जिले के प्राईवेट, गैर सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में बीते शिक्षा सत्र मंे 25 प्रतिशत अपवंचित बच्चों को आफ लाइन प्रवेश दिया जाता था लेकिन अब वर्तमान शिक्षा सत्र 2020-21 में 25 प्रतिशत बच्चों को आनलाइन प्रवेश दिया जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी, 2020 से 25 फरवरी, 2020 तक अनिवार्य रूप से आर0टी0ई0 की वेबसाईट पर कर लिया जाय जिस हेतु विज्ञप्ति पूर्व में निकाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अधिकतम वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभिभावकों से अपील की गयी है कि इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठायेें। इस जिला स्तरीय समिति के सदस्य मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, जिला विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, डा0 विद्या कर्नाटक, जिला समन्वय समग्र शिक्षा महेन्द्र प्रकाश है। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय साहब यादव, वैयक्तिक सहायक हरेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लेकर बैठक आयोजित